/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Tirupati-Balaji-Prasad-Controversy.jpg)
Tirupati Balaji Prasad Controversy: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पहले की जगनमोहन रेड्डी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। CM नायडू ने तिरुमाला के प्रसाद में मिलावट की बात कही। उन्होंने कहा कि जगनमोहन रेड्डी के कार्यकाल में तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मिलने वाले तिरुमाला लड्डू जानवरों की चर्बी से बनते थे। सीएम के इस बयान के बाद आंध्र प्रदेश की सियासत गर्मा गई है।
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा ?
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि जगन सरकार ने तिरुमाला के हर पहलू को बर्बाद करने का काम किया। ये कहते हुए काफी घृणा और पीड़ा हो रही है कि तिरुमाला के लड्डुओं को तैयार करने के लिए पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल होता था और इसी वजह से उत्पाद की गुणवत्ता पूरी तरह से खराब हुई थी। जैसे ही हम सत्ता में आए तो हमने लड्डुओं के लिए शुद्ध घी के उपयोग को तत्काल प्रभाव से लागू किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-18-at-11.11.26-PM-300x169.jpeg)
सीएम के आरोप के बाद मचा बवाल
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लड्डुओं में चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों ने तीर्थयात्रियों के बीच हड़कंप मच दिया है। इस मामले के बढ़ने की आशंका है। इसकी जांच की मांग भी उठने लगी है। इस दावे से हिंदूओं के बीच आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस की छवि को नुकसान हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में राष्ट्रपति मुर्मू ने खरीदी साड़ियां: कोसा-चंदेरी सिल्क साड़ी के लिए चुकाई इतनी कीमत, UPI से किया पेमेंट
प्रसाद बनाने में किस घी का इस्तेमाल
आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने तिरुमाला प्रसादम में शुद्ध नंदिनी कंपनी के घी का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले की सरकार ने इस घी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। बताया गया है कि शुद्ध नंदिनी के घी के इस्तेमाल से प्रसादम की गुणवत्ता में काफी बढ़ोतरी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 58.85 प्रतिशत वोटिंग, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23 फीसदी मतदान
कैसे बनते हैं प्रसाद के लड्डू ?
तिरुमाला प्रसादम के लिए 185 किलो गाय का घी, 200 किलो बेसन, 400 किलो शक्कर, 35 किलो काजू, 17.5 किलो मुनक्का, 10 किलो कलाकंद और 5 किलो इलायची लगती है। सारे सामान का वजन 875 किलो होता है। इससे 5100 लड्डू बनाए जाते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें