Mithun Chakraborty: विवादित बयान देने के मामले में मिथुन चक्रवर्ती से कोलकाता पुलिस ने की पूछताछ

Mithun Chakraborty: विवादित बयान देने के मामले में मिथुन चक्रवर्ती से कोलकाता पुलिस ने की पूछताछ, Mithun Chakraborty questioned by Kolkata Police for making controversial statement

Mithun Chakraborty: विवादित बयान देने के मामले में मिथुन चक्रवर्ती से कोलकाता पुलिस ने की पूछताछ

बंगाल। विवादित चुनावी भाषण के मामले में कोलकाता पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता और पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले बीजेपी ज्‍वॉइन करने वाले मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ की है। पुलिस ने मिथुन चक्रवर्ती से यह पूछताछ वर्चुअली (VIRTUALLY) की है। विवादित भाषण से संबंधित मामले में मिथुन के खिलाफ मानिकलता पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज किया गया था। एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर मिथुन ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। मामले में हाईकोर्ट ने जांच अधिकारी को मिथुन से वर्चुअली पूछताछ करने का निर्देश दिया था।

भड़काऊ बयान देने पर हुई थी एफआईआर दर्ज
बता दें कि 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का दामन थामा था। भाजपा में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने  ममता के खिलाफ एक के बाद एक बयान देकर राज्य की राजनीति गरमा दी थी। उनकी टिप्पणी पर टीएमसी ने थाने में भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवायी थी।

मिथुन चक्रवर्ती का है आज जन्मदिन
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती का आज जन्मदिन है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोलकाता पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article