Mitanin Honorarium Hike: बढ़ गया मितानिनों का मानदेय, सीएम भूपेश बघेल ने दी यह खुशखबरी

Mitanin Honorarium Hike: बढ़ गया मितानिनों का मानदेय, सीएम भूपेश बघेल ने दी यह खुशखबरी

रायपुर। Mitanin Honorarium Hike: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको देखते हुए राज्य की भूपेश सरकार आम जनता से लेकर कर्मचारियों के लिए भी कई योजनाओं का लाभ देती जा रही है। इसी बीच भूपेश सरकार ने एक और बड़ा फैसला कर दिया है।

मितानिनों का मानदेय आदेश

CM भूपेश बघेल के निर्देश पर मितानिनों का मानदेय बढ़ाने का आदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी कर दिया है। मितानिनों के मानदेय में 2200 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई है। सीएमओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर निर्णय

मितानिनों के मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने का यह निर्णय सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर लिया गया है। लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ने मानदेय बढाए जाने का आदेश जारी कर दिया है। CMO ने ट्वीट कर मानदेय बढ़ोतरी की दी जानकारी दी है।

सीएम भूपश बघेल का ट्वीट

सीएम भूपश बघेल ने भी इस संबध में ट्वीट किया। सीएम ने लिखा कि- मितानिनों को प्रोत्साहन राशि के साथ मानदेय भी- मितानिनों को पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण योजना के अंतर्गत 2200 रूपए की राशि प्रतिमाह एक अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इसका आदेश आज 10 जुलाई को जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 

Tamiya Hill Station: गर्मीयों में आइए इस हिल स्टेशन, यात्रा बन जाएगी यादगार

Kuno National Park: प्रभास-पावक ने पकड़ी रफ्तार! दक्षिण अफ्रीका से लाए गए दो और चीतों को छोड़ा KNP में, अब हुए इतने

Manicure-Pedicure Benefits For Men: हाथ व पैरों की त्वचा हो जाती बेजान, इन फायदों के लिए पुरूष करवाएं मैनीक्योर-पेडीक्योर

New Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल ने जलभराव के लिए, इस सम्सया को ठहराया जिम्मेदार

Jodhpur News: राजस्थान उच्च न्यायालय का फैसला, पैरोल समिति करेगी आसाराम के आवेदन पर पुनर्विचार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article