Mission Raniganj Trailer Out: जमीन के अंदर तड़पते मजदूर की जिंदगी बचाएगें अक्षय, रोंगटे खड़ा कर देने वाला ट्रेलर जारी

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ( Actor Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू का ट्रेलर जारी हो गया है।

Mission Raniganj Trailer Out: जमीन के अंदर तड़पते मजदूर की जिंदगी बचाएगें अक्षय, रोंगटे खड़ा कर देने वाला ट्रेलर जारी

 Mission Raniganj Trailer Release: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ( Actor Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू का ट्रेलर जारी हो गया है। इस धमाकेदार ट्रेलर को देख हर कोई चौंक जाएगें।

जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर

यहां पर फिल्म के ट्रेलर को लेकर बात करें तो, आज सामने आए ट्रेलर की शुरूआत ही एक बड़े धमाके से होती है जहां पर खदान में काम कर रहे लोगों के लिए जिंदगी मुसीबत में पड़ जाती है। तब मसीहा बनकर एंट्री मारते हैं अक्षय कुमार, जो फिल्म में रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 'मिशन रानीगंज' का निर्माण विशू भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने मिलकर किया है।

यहां पर ट्रेलर में आप देखेगें कि, जब हर कोई ये मान लेता है कि मजदूर मर चुके हैं, तब अक्षय कुमार ये ठान लेते हैं कि वह रेस्क्यू करेंगे और मजदूरों को बचाएंगे। जमीन के अंदर तड़पते मजदूर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं। तभी अक्षय कुमार एक रियल लाइफ हीरो बनकर उन्हें बचाने के लिए रिस्क लेते हैं और सॉलिड प्लान बनाते हैं।

1989 की घटना पर बेस्ड है कहानी

आपको बताते चलें, यहां फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें पश्चिम बंगाल के रानीगंज के कोयला खदान में एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। ये अब तक का सबसे खतरनाक कोयला हादसा था। इस हादसे में अमृतसर के इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने अकेले 65 लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाला था।

आपको बताते चलें, फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी तो वहीं पर फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, राजेश शर्मा और विरेंद्र सक्सेना जैसे सितारे अहम किरदार में हैं।

ये भी पढ़ें

North Western Railway: अगले दो सालों में इस रूट की ट्रेनों में लगेगा सुरक्षा कवच, हादसे ने खोली आंखें

Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं

World Largest Hindi Temple: 183 एकड़ में 10 हजार मूर्तियां, 5 अक्टूबर को होगा दुनिया के सबसे बड़े ​हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, यहां बन रहा है मंदिर

Imran Khan: पाक के पूर्व पीएम इमरान खान को अदियाला जेल में किया शिफ्ट, जानें पूरी खबर

Lok Sabha Elections 2023: जनवरी से पहले आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, डिप्टी सीएम डी. के. का बयान

Mission Raniganj Trailer, Mission Raniganj Trailer OUT, 1989 Coal Accident, mission raniganj the great bharat rescue, Parineeti Chopra, Parineeti Chopra Wedding, Akshay Kumar, Akshay Kumar Movie

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article