Mission Majnu : सिद्धार्थ मल्होत्रा के फेन्स के लिए खुशखबरी, फिल्म मिशन मजनू इस तारीख को होगी रिलीज

मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘मिशन मजनू’ अब 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। फिल्म पहले 13 मई को रिलीज होने वाली थी। शांतनु बागची के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे, जो पाकिस्तान की धरती पर एक गुप्त अभियान का नेतृत्व करते हैं।
फिल्म की नई रिलीज तारीख की जानकारी निर्माण कम्पनी ‘आरएसवीपी’ ने सोशल मीडिया पर दी। उसने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘लक्ष्य तय कर लिया है। पाकिस्तान में रॉ के सबसे खतरनाक मिशन से रूबरू होने को तैयार हो जाएं। ‘मिशन मजनू’ 10 जून 2022 को रिलीज होगी।’’
Share This
0 Comments