हाइलाइट्स
-
बहला-फुसलाकर नाबालिग को दिल्ली ले गए आरोपी
-
दिल्ली में आरोपी ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
-
दिल्ली में किशोरी को बेचने बनाई थी योजना
Manav Taskari in MP: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक नाबालिग को एक महिला व युवक बहलाकर दिल्ली ले गई। यहां पर उसको बेचने का प्लान बन रहा है। जब इस बारे में किशोरी को पता चला तो वह सतर्क हुई और मौका पाकर भाग निकली।
आरोपी उसका पीछा कर रहे थे, लेकिन किशोरी ने समझदारी दिखाते हुए परिजन को पूरी घटना बताई।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस अलर्ट हुई और किशोरी (Manav Taskari in MP) को ट्रैस कर वापस ले आई। नाबालिग यदि सतर्क नहीं होती और पुलिस अलर्ट नहीं हो पाती तो नाबालिग आरोपी नाबालिग को दिल्ली के जीबी रोड पर बेच देते थे।
किशोरी ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर
जानकारी के अनुसार शहर के कंपू निवासी 17 वर्षीय किशोरी कुछ दिन पहले गुब्बारा फाटक से गायब (Manav Taskari in MP) हो गई थी। किशोरी के लापता होने पर परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग रुड़की में है। पुलिस के साथ किशोरी के परिजन भी रुड़की पहुंचे और छात्रा को निगरानी में लिया।
छात्रा के बरामद होने के बाद उसने जो कहानी बताई वह चौका देने वाली है।
जीबी रोड पर बेचने की थी योजना
किशोरी ने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ दिन पहले उसकी पहचान सीमा नामक महिला से हुई। सीमा ने उसे बताया कि वह स्टेशन के पास रहती है।
उसके बाद वह उसे आजाद जिंदगी के साथ ही लुभावने सपने दिखाए और हेमंत नामक युवक के साथ दिल्ली घुमाने का कहकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई। दिल्ली में हेमंत ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
हेमंत और सीमा उसे जीबी रोड पर बेचने (Manav Taskari in MP) की योजना बनाने लगे। किशोरी को जब इस बारे में पता चला तो वह सतर्क हो गई।
मौका पाते ही चुंगल से छूटकर भागी
दिल्ली में किशोरी आरोपियों की योजना के बारे में पता चला। आरोपी उसे बेचने (Manav Taskari in MP) की तैयारी कर रहे थे। इस बारे में पता चलते ही नाबालिग घबराई नहीं, बल्कि दिमाग और सतर्कता से काम लेकर वह भागने का प्लान बनाने लगी।
मौका मिलते ही नाबालिग वहां से भाग निकली और रुड़की पहुंच गई। नाबालिग को पता चला कि आरोपी उसका पीछा कर रहे हैं, वह बचने के लिए पुलिस के पास पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस को किशोरी (Manav Taskari in MP) ने पूरी आपबीती सुनाई। मामला समझ में आने पर रुड़की पुलिस ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही किशोरी के परिजन रुड़की पहुंचे और किशोरी को दस्तयाब कर लिया। यहां पर पुलिस ने पूछताछ के बाद सीमा व हेमंत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस आरोपी सीमा और हेमंत की तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस पार्टी अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है।