Miss Universe 2021: 21 साल के बाद देश के नाम हुआ खिताब, हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स

Miss Universe 2021: 21 साल के बाद देश के नाम हुआ खिताब, हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स Miss Universe 2021: After 21 years, the title of the country was named, Harnaaz Sandhu became Miss Universe

Miss Universe 2021: 21 साल के बाद देश के नाम हुआ खिताब,  हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स

यरुशलम। अभिनेत्री-मॉडल हरनाज संधू Harnaaz Sandhu ने सोमवार को मिस यूनिवर्स 2021 Miss Universe 2021 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में 80 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और भारत को 21 साल बाद इस प्रतियोगिता में जीत हासिल हुई है। संधू से पहले सिर्फ दो भारतीय महिलाओं ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है।

अभिनेत्री सुष्मिता सेना को 1994 में और लारा दत्ता को 2000 में यह ताज पहनाया गया था। इस 70वीं सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन इजराइल के ईलात में किया गया, जिसमें 21 वर्षीय संधू को सफलता मिली।

https://twitter.com/MissUniverse/status/1470227063789563907

चंडीगढ़ की मॉडल संधू लोक प्रशासन विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें यह ताज इस प्रतियोगिता की 2020 की विजेता मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने पहनाया। पराग्वे की नादिया फेरेरा (22) दूसरे स्थान पर रहीं जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने (24) तीसरे स्थान पर रहीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article