Rajasthan Loot: राजस्थान के इस मंदिर में सोने-चांदी लूट ले गए बदमाश, पुजारियों पर भी किया हमला

राजस्थान के बूंदी में स्थित रक्तदंतिका मंदिर से लूट का मामला सामने आया है। यहां लुटेरों ने दो पुजारियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

Rajasthan Loot: राजस्थान के इस मंदिर में सोने-चांदी लूट ले गए बदमाश, पुजारियों पर भी किया हमला

राजस्थान। राजस्थान के बूंदी में स्थित रक्तदंतिका मंदिर से लूट का मामला सामने आया है। यहां लुटेरों ने दो पुजारियों और एक स्थानीय निवासी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया और मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि घायलों में एक की हालत गंभीर है। मामला हिंडोली थाना क्षेत्र के सातूर गांव में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है।

7 तोले सोना और 12 किलो चांदी के आभूषण

पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने 7 तोले सोना और 12 किलोग्राम चांदी के आभूषण, एक छत्र और अन्य कीमती सामान लूट लिया। उन्होंने बताया कि डकैती के दौरान मंदिर में मौजूद तीन लोगों में से एक ने विरोध करने का प्रयास किया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई और उसे कोटा के अस्पताल में भेज दिया गया। वहीं, जबकि दो अन्य लोगों का इलाज बूंदी के जिला अस्पताल में चल रहा है।

बूंदी के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने घटनास्थल का दौरा कर बताया कि लुटेरों का अभी पता नहीं चला है लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। पुलिस के अनुसार, लुटेरे सीढ़ी की मदद से कथित तौर पर मंदिर की दीवार पर चढ़े थे।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: राजस्थान में आज से भारी बारिश पर लगेगा ब्रेक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

MP News: आज से शुरू हो रही हैं कृषक मित्र योजना, CM Shivraj करेंगे लॉंच, भरवाए जाएंगे फॉर्म

Places to Visit in Jaipur: जयपुर में हैं और ये 5 जगह नहीं घूमें तो क्या घूमें

Viral Video: Chandrayaan-3 के प्रोजेक्ट में दिया था अहम् योगदान अब बेच रहा है इडली, वीडियो हुआ वायरल

Methi Water for Hair: बालों के लिए अमृत के समान है मेथी दाना, ऐसे करें इस्तेमाल मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article