हाइलाइट्स
-
सक्ती शहर से शाम के समय किया किडनैप
-
सीएचओ अपने भाई के साथ आई थी बाजार
-
बड़े भाई से मांग रहे बदमाश फिरौती
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शहर में बाजार से सब्जी-फल खरीद रही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को किडनैप कर लिया है।
बदमाशों के द्वारा सीएचओ के भाई से फिरौती मांगी जा रही है। इस समय उसका भाई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
CG News: बदमाशों ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को किया किडनैप, भाई से कर रहे फिरौती की मांग#CGNews #chhattisgarh #ChhattisgarhNews #sakti pic.twitter.com/azUTZljF2A
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 28, 2024
बदमाशों से फिरौती की रकम भी नहीं बताई है। इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार सक्ती (Chhattisgarh News) जिले के सरायपाली में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनुपमा जलतारे उम्र 24 साल अपने भाई के साथ बाजार गई थी।
बाजार वह सक्ती शहर में गई थी। जहां वह दुकान से सब्जी-फल खरीद रही थी। तभी बदमाश आए और उसे किडनैप कर लिया।
उसका भाई शोर मचाता उससे पहले वह उसे लेकर कुछ ही देर में गायब हो गए। अब आरोपी अनुपमा जलतारे के 18 भाई से फिरौती मांग रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: OnePlus लेकर आया 24GB RAM वाला फोन: 36min में होगा फुल चार्ज, मिलेंगे धांसू स्पेसिफिकेशन, जानें क्या है प्राइज
बड़े भाई से मांग रहे फिरौती
सरायपाली (Chhattisgarh News) सीएचओ अनुपमा अपने 18 वर्षीय छोटे भाई के साथ सक्ती शहर शाम के समय गई थी। जहां से उसे फल-सब्जी खरीदते समय किडनैप किया गया है।
इसके बाद अज्ञात बदमाश अनुपमा के बड़े भाई कलेश्वर जलतारे से फोन कर फिरौती मांग रहे हैं।
बदमाश कितनी फिरौती (Chhattisgarh News) मांग रहे हैं, इस बारे में अभी तक अनुपमा के परिजनों ने खुलासा नहीं किया है। इस पूरी घटना की पुष्टि आईजी बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने की है।