भोपाल। शहर में 11 साल की बच्ची का अपहरण करने की कोशिश करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को शाहजहांनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश छोटू उर्फ अजहर पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने संजय नगर इलाके में उसका जुलूस भी निकाला।
अगवा करने की कोशिश की थी
आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को चोटिल भी कर लिया था। बता दें कि दो दिन पहले बदमाश ने कोचिंग से घऱ जा रही मासूम को मुंह दबाकर अगवा करने की कोशिश की थी,लेकिन आसपास के लोगों ने उसे देख लिया और वो मासूम को छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया था।
आरोपी मौके से फरार हो गया था
टीआई ज़हीर खान ने बतया की आरोपी पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।सबसे ज्यादा चोरी और नकबजनी के मामले है। पुलिस के मुताबिक अरोपी जब मासूम का अपहरण करने की कोशिश कर रहा था तभी आसपास के लोगो ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। आरोपी मौके से फरार हो गया था।