Mirzapur S3 Teaser Released: वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फैंस का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है। दरअसल, मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है। यही नहीं इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।
कैसा है नया सीजन?
मिर्जापुर के तीसरे सीजन के टीजर में हर किरदार से जुड़ी झलकियां दिखाई गईं हैं, जिसे कुलभूषण खरबंदा यानी बाऊजी की दमदार आवाज में दर्शाया गया है। इसमें बाऊजी की आवाज में हर किरदार के नए रूप को दर्शाने की कोशिश की गई है।
इसमें कुलभूषण खरबंदा उर्फ बाऊजी कहते नजर आ रहे हैं, ‘एक बलवान नर और एक चुस्त मादा जब शिकार पर जाते हैं तो उससे जंगल अक्सर दहल जाता है। पर जंगल की जंग में शेरों का सामना सवा शेरों से होता है और जंगली बिल्लियां चालाक लोमड़ियों का रास्ता काट देती हैं। तूफानी चीते बड़ी रफ्तार से घात तो लगाते हैं पर बेरहम शेरनी के नुकीले पंजों से मात खा जाते हैं। जब खरगोश छटपटाने लगे, लकड़बग्घा लड़खड़ाने लगे, गीदड़ भभकियाने लगे और घड़ियाल आंसू बहाने लगे तो समझो घायल शेर लौट आया है।’
टीजर में नजर नहीं आए मुन्ना भैया
मिर्जापुर सीजन 3 में सबसे चहेते किरदारों में से एक मुन्ना भैया नजर नहीं आए, जिससे फैंस थोड़े दुखी नजर आए। हालांकि, टीजर को पसंद किया जा रहा है।
मुन्ना भैया को मिस कर रहे फैंस
मिर्जापुर 3 का टीजर रिलीज होने के बाद फैंस के कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। इस दौरान टीजर में मुन्ना भैया के किरदार के न दिखने पर फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस दौरान एक फैन ब्रोकन हर्ट के साथ लिखा- ‘मुन्ना भैया नहीं हैं।’
Much awaited #Mirzapur Season 3 drops on 5 July💥🍿
Munna Bhaiya nahi hai 💔💔 pic.twitter.com/gXh9MObnXj— Mahendra Singh (@mahendrasinh280) June 11, 2024
वहीं, एक फैन ने लिखा कि- ‘ बिना मुन्ना भैया के इस सीजन में कितना दम है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।’
#Mirzapur
Mirzapur season 3 teaser out now.
जलवा है हमारा– मुन्ना भईया।
बिना मुन्ना भईया के इस सीजन में कितना दम है ये तो आने वाला वक्त बताएगा।
मुन्ना भईया 💔💔#BoycottInstagram pic.twitter.com/kcwTg4UtG3— Manish singh (@Imanishsingh15) June 11, 2024
एक फैन ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- ‘ मुन्ना भैया के बिना मुर्जापुर पहले जैसी नहीं होगी।’
💔🥲#Mirzapur pic.twitter.com/Xa8VxkRfgF
— Kajal (@Kajal89) June 11, 2024
इस दिन रिलीज हो रही सीरीज
बता दें कि मिर्जापुर 3 के ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। सीजन 3, 5 जुलाई को रिलीज हो रहा है।
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी- 3 में नजर आएंगी श्री देवी की बेटी? 21 जून से शुरू हो रहा शो