Mirzapur 3: आज रात 12 बजे रिलीज हो रही मिर्जापुर 3! इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, इस सीजन में नया क्या?

Mirzapur 3: मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3 आज ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।

Mirzapur 3: आज रात 12 बजे रिलीज हो रही मिर्जापुर 3! इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, इस सीजन में नया क्या?

Mirzapur 3: मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3 आज ( 5 जुलाई) ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। सीरीज का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है।

मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) में पिछले सीजन के कई कलाकार नजर आए। ट्रेलर में अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, हर्षिता गौर, प्रियांशु पेनयुली, राजेश तैलंग, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा और शीबा चड्ढा नजर आए।

मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी, जो कि आज रात 12 बजे से आप देख सकते हैं।

इसके अलावा इस सीजन में कुछ नए किरदार भी नजर आ सकते हैं। आइए इस सीजन के मुख्य किरदारों पर एक नजर डालते हैं।

गुड्डू भैया

guddu bhaiya

एक्टर अली फजल उर्फ गुड्डू भैया इस सीजन में भी नजर आएंगे। इस सीजन में गुड्डू भैया का दबादबा देखने को मिलेगा। ट्रेलर के मुताबिक बीना त्रिपाठी (रसिका दुग्गल) भी उनके साथ नजर आने वाली हैं।

कालीन भैया

कालीन भैया

मिर्जापुर 3 में कालीन भैया का रोल शुरुआत के एपिसोड में कम देखने को मिल सकता है। वहीं, सीजन के आखिरी एपिसोड्स में कालीन भैया का भौकाल नजर आ सकता है।
इस सीजन में गुड्डू भैया और कालीन भैया के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

गोलू गुप्ता

golu-gupta

गुड्डू भैया और कालीन भैया के अलावा इस सीजन में लेडी गैंग के किरदार भी धाकड़ नजर आने वाले हैं। मिर्जापुर के पिछले दोनों सीजन से पॉपुलर हुईं श्वेता त्रिपाठी इस सीजन में दबंग किरदार निभा सकती हैं। श्वेता, गजगामिनी (गोलू) गुप्ता को रोल में ही नजर आएंगी। पिछले दोनों सीजन में श्वेता त्रिपाठी की एक्टिंग और डायलॉग्स का हर कोई दिवाना हो गया था।

बीना त्रिपाठी

Beena tripathi

ओटीटी का जाना-माना चेहरा बीना त्रिपाठी इस सीजन में गुड्डू भैया की टीम में नजर आने वाली हैं। रसिका उर्फ बीना त्रिपाठी को पिछले सीजन में बहुत लोकप्रियता मिली थी।

डिंपी पंडित

DIMPY-PANDIT

गुड्डू भैया की बहन डिंपी पंडित यानी कि हर्षिता गौर भी इस सीजन में एक्शन मोड में नजर आने वाली हैं। हर्षिता को एक्शन सीन करते समय चोट भी आ गई थी, जिस वजह से उन्हें तीन महीने बेड रेस्ट करना पड़ा।

ये भी पढ़ें...Bhool Bhulaiyaa 3: राजपाल यादव ने किए दतिया में पीतांबरा पीठ के दर्शन, माधुरी दीक्षित भी पहुंच सकती हैं दतिया!

Kangana Ranaut slap row: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला पर फिर एक्शन, सस्पेंशन पर चल रही थी CISF जवान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article