Advertisment

Bilaspur News: छत्‍तीसगढ़ में मां धूमावती को लगता है मिर्ची-भजिया का भोग, मात्र इतना करने से खुश हो जाती है माता

Bilaspur News: छत्‍तीसगढ़ में मां धूमावती को लगता है मिर्ची-भजिया का भोग, मात्र इतना करने से खुश हो जाती है माता

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur News

Bilaspur News

Bilaspur News: नवरात्र के दौरान देवी आराधना के अनोखे किस्से-कहानी सुनाने को मिलते हैं। इसी तरह की अनोखी कहानी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में है, जहां मां धूमावती के मंदिर में माता को भोग में मिर्ची-भजिया चढ़ाया जाता है। और श्रद्धालु चिट्ठी लिखकर भी माता को अर्पित करते हैं।

Advertisment

बता दें कि बिलासपुर का धूमावती (Bilaspur News) मंदिर फैमस है। देश में मां धूमावती के सिर्फ दो मंदिर हैं। एक मध्यप्रदेश के दतिया में और दूसरा बिलासपुर के चांटीडीह इलाके में है। मां धूमावती की आराधना की खास बात ये है कि मां धूमावती को तामसिक भोग अर्पित किया जाता है।

माता को लगता है अलग-अलग तरह का भोग

Maa Dhumavati Temple in Bilaspur

माता को खास तौर पर मिर्ची-भजिया, (Bilaspur News) प्याज-लहसुन का भोग लगाया जाता है। और इसे ही प्रसाद के तौर पर बांटा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता सती ने 10 अलग-अलग रूप धारण किए थे। उन्हीं में से एक कौंवे पर विराजमान माता धूमावती का था।

चिट्ठी लिखने पर भी पूरी होती मनोकामना 

भक्त मिर्ची-भजिया के भोग के अलावा चिट्ठी में लिखकर अपनी मनोकामनाएं माता के सूपे में अर्पित करते हैं। सालभर चिट्टियां माता के पास रखी रहती हैं। फिर उन्हें अमरकंटक (Bilaspur News) में मां नर्मदा में विसर्जित कर दिया जाता है। ऐसा करने से भक्‍तों की मनोकामना को माता पूरी करती है। मान्‍यता है कि मां धूमावती को कलयुग में कष्ट निवारण करने वाली देवी के रूप में शिवजी ने वरदान दिया था। दूरदराज से आने वाले भक्त भी माता की महिमा का बखान करते हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Crime News: जेल से छूटे बदमाश को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने 30 से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में लिया

तीन दिन में युद्ध हो गया था शांत

Maa Dhumavati Temple in Bilaspur

बताया जाता है कि मां धूमावती की कृपा (Bilaspur News) का एक विशेष उदाहरण भारत-चीन युद्ध से भी जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि 1962 में भारत-चीन के बीच युद्ध के दौरान मध्यप्रदेश के दतिया में मां धूमावती मंदिर पर स्वामीजी ने विशेष पूजा-अर्चना की थी। इसके तीन दिन के अंदर ही युद्ध शांत हो गया। मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के ये प्रसिद्ध मंदिर नवरात्र पर्व के मौके पर और खास माने जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Balrampur Crime: बलरामपुर में पांच दिन बाद दो धड़ में मिला लापता बच्‍चे का शव, परिजनों ने जताई हत्‍या की आशंका

Advertisment
chhattisgarh news hindi news bilaspur news CG news Bansal News CG Politics cg politics news Bilaspur Police Maa Dhumavati temple
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें