Mirchi Baba Arrested : मध्यप्रदेश की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आई है। मिर्ची बाबा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मिर्ची बाबा को बलात्कार के आरोपी में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बाबा को भोपाल क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। बाबा को क्राइम ब्रांच ग्वालियर से भोपाल लेकर आई है। बाबा पर भोपाल की रहने वाली एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा के खिलाफ रात में महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था।
दरअसल, भोपाल में एक महिला ने थाने में बाबा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। महिला ने बताया था कि शादी के बाद महिला को संतान नहीं’ हो रही थी। इस पर वह बाबा से मिली थी। बाबा ने उसे अपने घर बुलाया और कोई दवा दी। दवा देने के बाद बाबा ने उसे ऊपर के कमरे में जाकर आराम करने के लिए कहा।
महिला जब कमरे में आराम कर रही थी, तभी बाबा भी मौका पाकर वहां पहुंच गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद बाबा ने महिला को मुंह बंद रखने की धमकी दी। उसने इस बारे में किसी को भी बताने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी। महिला जैसे-तैसे बाबा के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची तो उसके खिलाफ शिकायत की।