Balrampur News: सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग लड़की को हुआ प्यार, आरोपी युवक गिरफ्तार

जब परिजनों को दोनों की दोस्ती के बारे में पता चला तो युवती के परिवार वालों ने लड़की की शादी तय कर दी। दोनों शादी करने का फैसला

Balrampur News: सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग लड़की को हुआ प्यार, आरोपी युवक गिरफ्तार

बलरामपुर । सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बनाने और धोखाधड़ी के मामले रोज समाने आते हैं। लेकिन अब नया मामला बलरामपुर के राजपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जिसमें राजपुर की रहने वाली एक युवती को इंस्टाग्राम के माध्यम से कानपुर के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया।

दोनों के बीच घंटो बातें होने लगी। जब परिजनों को दोनों की दोस्ती के बारे में पता चला तो युवती के परिवार वालों ने लड़की की शादी तय कर दी। जिससे दोनों परेशान हो गए इसलिए दोनों शादी करने का फैसला लिया।

आरोपी गिरफ्तार

आरोपी युवक पर नाबालिग को अपहरण करने और उससे शादी करने के आरोप में यवुती के परिजनों शिकायत दर्ज कराई। जिसपर कार्रवार्ई करते हुए पुलिस ने युवक की छानबीन शुरु की। पुलिस ने युवक की लोकेशन के आधार पर युवक तक कानपुर पहुंची। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर ले आई है।

दोनों कर ली शादी

दोनों प्रेमी बिछड़ना नहीं चाहते इसलिए आरोपी युवक बलरामपुर आया और यवुती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। साथ ही दोनों ने मंदिर जाकर शादी कर ली । परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से युवक का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article