/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ministry-of-Power-Notice.jpg)
PIB Fact Check : आज रात को 9 बजे के बाद आपके घर की लाईट काट दी जाएगी। जी हां ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विद्युत मंत्रालय का एक आदेश बोल रहा है। सोशल मीडिया पर एक नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि आपके पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट नहीं है इसलिए आपके बिजी का कनेक्शन आज रात 9 बजे काट दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर विद्युत मंत्रालय के नाम से वायरल हो रहे इस नोटिस पर देवेश जोशी नाम के एक अधिकारी का नाम भी लिखा हुआ है। वायरल नोटिस में लिश्खा हुआ है कि अगर आप अपने घर के बिजली का कनेक्शन नहीं कटवाना चाहते हैं तो देवेश जोशी से तुरंत संपर्क करें। इसके अलावा नोटिस में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है। नंबर के साथ यह भी लिखा है कि अगर आप अपना बिजली का बिल अपडेट कराना चाहते है तो इस नंबर पर कॉल करे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नोटिस के चलते लोगों में हलचल का माहौल है। क्योंकि बिजली काटे जाने का लोगों का डर है, जिनके पास भी यह नोटिस पहुंच रहा है, वो लोग काफी चिंतित है, लेकिन जब इस नोटिस की जांच पड़ताल की गई तो नोटिस फर्जी निकला। सरकारी एजेंसी पीआईबी ने इस नोटिस को फर्जी बताया है।
पीआईबी ने नोटिस बताया फर्जी
पीआईबी ने जब इस नोटिस की पड़ताल के लिए विद्युत मंत्रालय से संपर्क साधा तो पता चला की मंत्रालय द्वारा ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। इसके बाद पीआईबी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट करके बताया है कि विद्युत मंत्रालय ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है। वायरल हो रहा नोटिस पूरी तरह से फर्जी पाया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us