अवैध रेत खनन के लिए मंत्री जी के बेटे ने दिए ये टिप्स, MP के इस जिले में ट्रक ड्राइवर ने किया खुलासा
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में चंबल नदी क्षेत्र में अवैध रेत खनन के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एक डंपर पकड़े जाने के बाद इस मामले में राजनीतिक संबंधों की आशंका जताई जा रही है। डंपर चालक ने पूछताछ में दावा किया कि वाहन प्रदेश सरकार में मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे का है, जिससे प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि चंबल नदी से अवैध रेत का खनन करके उसे डंपरों के जरिए अन्य इलाकों में भेजा जा रहा है। जब टीम मौके पर पहुंची, तो एक डंपर तेजी से भागने लगा। हालांकि, रास्ते में उसका टायर फट गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि यह डंपर जौरा, कैलारस और सबलगढ़ जैसे इलाकों में रेत की सप्लाई कर रहा था…