हाइलाइट्स
-
भोपाल में मंत्रियों की पाठशाला आज ।
-
2 दिन सिखाएंगे कामकाज के तरीके।
-
दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ।
MP Ministers Class: आज से भोपाल में मोहन सरकार के मंत्रियों की 2 दिवसीय पाठशाला का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्था में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मोहन सरकार के मंत्री अगले दो दिन में सीखेंगे कि कामकाज के दौरान कैसी ट्रांसपेरेंसी रखी जाए, तनाव को मैनेज कैसे करें, फाइल कैसे और कौनसी चलती है, बजट क्या होता है और विभाग के अंदर खरीदी कैसे की जाए, कि कोई आरोप न लगे। साथ ही उठने-बैठने के तरीकों को सिखाया जाएगा।
बता दें, कि राम भाऊ म्हाल्गी शोध संस्थान और अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान ने ट्रेनिंग का मॉडल तैयार किया है। दो दिन तक चलने वाले इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में CM से लेकर भाजपा के तमाम मंत्री और प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन कर्मयोगी संस्थान (नेशनल प्रोग्राम फॉर सिविल सर्विसेज कैपेसिटी बिल्डिंग) भी ट्रेनिंग में जुड़ रहा है। संस्थान से जुड़े कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के सदस्य भोपाल पहुंचेंगे। साथ ही नीति आयोग और जेम पोर्टल के प्रतिनिधि भी अपने टिप्स देंगे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और म्हाल्गी प्रबोधिनी के विनय सहस्त्रबुद्धे मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम प्रशासन अकादमी में होगा। जिन मंत्रियों को लंबा समय हो गया है, लेकिन अभी भी बजट, खरीदी, फाइल मूवमेंट और अन्य चीजों को कम समझते हैं। उन्हें इस पाठशाला में ट्रैनिंग दी जाएगी।
संबंधित खबर:MPPSC ने बढ़ाई पदों की संख्या, अब 60 की जगह 110 पदों पर निकाली वैकेंसी, देखें पूरी लिस्ट
2 दिन कौन-कौन लेंगे मंत्रियों की क्लास
शिवप्रकाश- BJP की ताकत, जिसने पार्टी को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाया।
वीडी शर्मा (BJP प्रदेश अध्यक्ष) – BJP सरकार में प्रदेश को दिया गया योगदान।
वी सतीश- संगठन और विचार परिवार के समन्वय में योगदान
शेखर आनंद (नीति आयोग के एडीशनल एमडी)- सही और अच्छी गवर्नेंस कैसे होगी?
विक्रांत तोमर – काम के समय तनाव हो तो उसका इंतजाम कैसे किया जाए।
नरेंद्र सिंह तोमर (स्पीकर) – राज्य स्तर पर प्रशासनिक समन्वय कैसे हो।
प्रहलाद पटेल (मंत्री)- बजट होता क्या है, मंत्रालय की कार्यप्रणाली काम कैसे करती है।
हिमांशु जैन- सोशल मीडिया क्या है, कैसे उपयोग होगा। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से समन्वय कैसे बनेगा।
आनंदद्त्य (जेम पोर्टल)- विभागीय, सरकारी खरीदी कैसे होगी?
श्वेता सिंह (कैपासिटी बिल्डिंग)- क्षमता को कैसे बढ़ाया जाएगा।
विनय सहस्त्रबुद्धे- भाजपा शासित राज्यों का सफर।
कैलाश विजयवर्गीय (मंत्री)- इंदौर के सुंदर शहरों की विकास यात्रा।
महेंद्र सिंह (प्रदेश चुनाव प्रभारी)- चुनाव प्रबंधन कैसे होगा।