Minister Vishwas Sarang : मंत्री विश्वास सारंग की कार में डंपर की टक्कर से आईं खरौंचें

Minister Vishwas Sarang : मंत्री विश्वास सारंग की कार में डंपर की टक्कर से आईं खरौंचें

इस समय की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता विश्वास सारंग की कार को गुजरात दौरे पर एक डंपर की टक्कर लगने से खरौंचें आई हैं। गुजरात में बीजेपी के बनासकांठा में प्रचार के दौरान मंत्री की कार को डंपर ने टक्कर मार दी है। इस घटना में किसी को कोई हानी नहीं पहुंची है। बता दें कि कार में ट्रक की यह टक्कर विधानसभा कांकरेज से लौटते समय लगी। संगठन ने गुजरात के बनासकांठा जिले की 4 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी मंत्री विश्वास सारंग को दी है। वे गुजरात में पिछले कई दिनों से लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उनके वाहन को ट्रक ने रांग साइड से आकर टक्कर मारी, जिससे कारमें खरौंचें आई हैं। कार में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई हानी नहीं पहुंची है।

publive-image

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। बीजेपी के सभी बड़े नेता भी अब प्रचार में जुट गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की डिमांड भी गुजरात में देखी जा रही है। सीएम शिवराज भी गुजरात विधानसभा के चुनाव में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 नवंबर को गुजरात दौरे पर पहुंचे थे। बीजेपी ने इस बार करीब 40 स्टार प्रचारकों को गुजरात में प्रचार के लिए उतारा है। अकेले सीएम शिवराज नहीं बल्कि उनकी सरकार के 8 मंत्री भी गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हैं, क्योंकि गुजरात से मध्य प्रदेश के नेताओं के नजदीकी कनेक्शन के नाते ही उन्हें प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जिन मंत्रियों को गुजरात भेजा जा रहा है, उनमें नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, भूपेंद्र सिंह, मोहन यादव, राज्यवर्धन सिंह, जगदीश देवड़ा, इंदर सिंह परमार और अरविंद भदौरिया शामिल हैं। जिनमें अलग-अलग सभी नेता प्रचार में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article