/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/mini-2.jpg)
भोपाल। एक दिन पहले कांग्रेस के राजभवन घेराव को लेकर मंत्री विश्वास सारंग minister Vishvas Sarang ने कमलनाथ पर तंज कसा। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस के प्रदर्शन के समय कमलनाथ कहां थे। साथ ही कहा कि कमलनाथ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह कमलनाथ कलकत्ता के सेठ हैं वह जमीन पर संघर्ष नहीं कर सकते और दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने गुंडों को नेतृत्व करने की सुपारी दी है।जिसने प्रदर्शन किया वो गुंडे हैं उन्हें पार्षद का टिकट चाहिए।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इसके अलावा पुलिस के एक्शन को लेकर कहा कि युवा कांग्रेस के गुंडों ने पहले पत्थर चलाएं।पहली कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं हुई। कांग्रेस ने लॉ.एड.ऑर्डर बिगाड़ा। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया।
वैक्सीनेशन को लेकर कही ये बात
मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारी पूरी हो चुकी है। सप्ताह के अंत तक प्रदेश के 1200 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। सारंग ने कहा कि प्रदेश में अब तक 10 लाख 50 हजार डोज कोवीशिल्ड और कोवैक्सिन के पहुंच चुके हैं। इनमें से डेढ़ लाख टीके कोवैक्सिन के हैं। सोमवार से भोपाल समेत प्रदेश भर के 450 केंद्रों पर टीका करण होगा। अब एक दिन में 45 हजार हेल्थ वर्कर को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us