Minister Vishvas Sarang Meeting : नर्सिंग होम संचालकों के साथ मंत्री और कलेक्टर ने की मीटिंग, कोविड सेंटरों में चिकित्सीय बैकअप के लिए मांगा सहयोग
भोपाल। प्रदेश के हर जिले में सरकार कोविड केयर सेंटर Minister Vishvas Sarang Meeting स्थापित कर रही है इन सेंटरों पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के निवास पर एक बैठक हुई बैठक में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया समय जिला प्रशासन और निजी नर्सिंग होम के संचालक भी मौजूद रहे।
नर्सिंग होम संचालकों से सहयोग मांगा
बैठक में भोपाल में स्थापित हुए कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निजी नर्सिंग होम संचालकों से सहयोग मांगा गया, जिसे नर्सिंग होम संचालकों ने स्वीकार कर लिया बैठक में इस प्रस्ताव को शाम तक मूर्त रूप देने के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी हो जाएगी।
पूरी प्लानिंग कर ली जाएगी
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सीय बैकअप के लिए आज नर्सिंग होम संचालकों के साथ बैठक हुई है शाम तक इसकी पूरी प्लानिंग कर ली जाएगी।
एसोसिएशन से भी काफी सहयोग मिल रहा
वहीं भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि ऑक्सीजन का उपयोग केवल मेडिकल के लिए हो रहा है और हमें इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से भी काफी सहयोग मिल रहा है जो सिलेंडर हमको नहीं दे रहे हैं उसको जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की डिमांड से ज्यादा हॉस्पिटल को आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि नासिक में जो घटना हुई है उसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है, जो अस्पतालों में जाकर निरीक्षण करेगी।