Vijay Shah Controversy: मंत्री शाह ने फिर मांगी माफी, कहा- मैं बहन सोफिया और देश से क्षमा मांगता हूं, ये भाषाई भूल थी

Vijay Shah Controversy: मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के लिए फिर से माफी मांगी है। उन्होंने X पर लिखित और वीडियो माफीनामा जारी किया। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है, जो 28 मई को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

Vijay Shah Controversy: मंत्री शाह ने फिर मांगी माफी, कहा- मैं बहन सोफिया और देश से क्षमा मांगता हूं, ये भाषाई भूल थी

हाइलाइट्स

  • मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया से फिर मांगी माफी
  • X पर लिखित माफीनामा जारी कर शाह ने मांगी क्षमा
  • विवादित बयान के मामले में SIT की जांच जारी

Vijay Shah Controversy: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) पर की गई विवादित टिप्पणी के लिए एक बार फिर माफी मांगी है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखित और वीडियो माफीनामा जारी किया। उन्होंने कर्नल सोफिया और देश से माफी मांगते हुए इसे भाषाई भूल बताया है। इधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है, जो 28 मई को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया से फिर मांगी माफी

भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए अमर्यादित बयान के लिए मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है। उन्होंने एक्स पर लिखित और वीडियो माफीनामा जारी कर सार्वजनिक क्षमा मांगी है। एक्स पोस्ट करते उन्होंने अपने शब्दों को भाषाई भूल बताते हुए कर्नल सोफिया और देशवासियों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है।

publive-image

हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा- यह मेरी भाषाई भूल...

मंत्री विजय शाह ने अपने बयान को भाषाई भूल करार देते हुए कहा कि पहलगाम की घटना से वह आहत हैं और सेना तथा राष्ट्र के प्रति उनका सम्मान हमेशा रहा है। उन्होंने कहा, "मेरे शब्दों से किसी धर्म, समुदाय या देशवासी को ठेस पहुंची हो तो मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गए शब्दों के लिए पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया से, एवं समस्त देशवासियों से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं और पुनः हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।"

मामले में पहले भी माफी मांग चुके हैं शाह

बता दें कि एक कार्यक्रम में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर अपने बातें रखते हुए मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी की थी। मंत्री के बिगड़े बोल के पूरे देश में बवाल मच गया था, इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री शाह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अपने के लिए विजय शाह ने पहले भी कई बार माफी मांग चुके हैं। इस बार उन्होंने लिखित पत्र के साथ वीडियो जारी कर अपने बयान के लिए माफी दोहराई है।

ये खबर भी पढ़ें...MP NEWS: एमपी बोर्ड टॉपर्स के लिए तोहफा, 75% लाने वालों को मिलेंगे 25 हजार रुपए, जल्द अपडेट कराएं बैंक डिटेल्स

शाह के मामले में SIT कर रही जांच

वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है। SIT ने बुधवार को जांच शुरू कर दी थी और 28 मई को अपनी पहली स्टेट्स रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी। इसके लिए टीम सभी सबूतों, गवाहों और वीडियो रिकॉर्डिंग्स को खंगाल रही है। टीम में शामिल सागर आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी SAF कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह जांच कर रहे हैं, अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से फाइलें, वीडियो और अन्य दस्तावेज लेकर पड़ताल शुरू की है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Railway News: MP के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब 26 मई से हर दिन चलेगी यह इंटरसिटी ट्रेन, रंग लाई सिंधिया की मेहनत

publive-image

Bhopal Railway News: भारतीय रेलवे यात्री सेवाओं में लगातार विस्तार कर रहा है। अब रेलवे ने मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को राहत देते हुए भोपाल-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Gwalior-Bhopal Superfast Express) को डेली चलाने का फैसला लिया है। अब यह इंटरसिटी ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलेगी। इस ट्रेन को डेली करने की मांग लंबे समय से हो रही थी, जो आखिरकार पूरी हो गई है। रेल प्रशासन का यह फैसला खासतौर पर ग्वालियर, गुना, शिवपुरी और भोपाल जैसे शहरों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article