इंदौर। मध्य प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैै। इन हादसों में कई लोग अक्सर अपनी जान गंवा रहे है,लेकिन उसके बाद भी लोग न तो अपनी सुरक्षा का ध्यान रख रहे है और न ही अपने परिजनों की। इंदौर में रविवार शाम बी रोड पर राजेंद्र नगर क्षेत्र में पर्यटन राज्य मंत्री उषा ठाकुर के काफिले में दो बाइक सवार आकर घूस गए। बताया जा रहा है कि बाइक इतनी तेज रफ्तार में थे की मंत्री की गाड़ी का कांच टूट गया। हादसे के बाद वे बाइक सवार गाड़ी उठाकर भाग निकले। पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद मंत्री थाने में रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचीं। उधर हादसे में ड्राइवर और मंत्री को ज्यादा चोंट नहीं आई।
बाइक सवारों की पहचान की जा रही
घटना आइपीएस कॉलेज के सामने की है। मंत्री के चालक ने पुलिस को बताया वह मंत्री को लेकर महू से इंदौर की तरफ आ रहा था। जैसे ही स्पीड ब्रेकर पर कार (MP 02 AV 6521) धीरे की पीछे से बाइक सवार युवक घुस गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज निकाल कर बाइक सवारों की पहचान की जा रही है।