Breaking News: मंत्री शाह को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Breaking News: मंत्री शाह को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस Minister Shah received death threats, police engaged in investigation

Breaking News: मंत्री शाह को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल। सीएम शिवराज सरकार के वन मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है। मंत्री ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। मंत्री ने पुलिस को बताया कि आरोपी व्हट्एप पर जान से मारने की धमकी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। मंत्री ने शिकायत की है कि एक युवक ने उनके वाट्सएप पर धमकी दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर मंत्री शाह के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट भी की है। मंत्री शाह ने पत्र द्वारा एसपी को मामले की शिकायत की है। इस शिकायत पर हरसूद थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक वन मंत्री विजय शाह को धमकाने वाला यह युवक उनकी विधानसभा क्षेत्र के हरसूद का निवासी बताया जा रहा है।

मंत्री की विधानसभा का है युवक
आरोपी मुकेश दरबार लगातार वन मंत्री शाह के खिलाफ सोशल मीडिया पर विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों को लेकर अर्नगल और आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। जिसमें मंत्री को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। आरोपी मुकेश दरबार ने मंत्री के व्हाट्सएप पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर मंत्री शाह ने लिखित में दस्तावेजों के साथ पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को शिकायत की है ।  खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि मुकेश दरबार पर नाम के युवक ने वन मंत्री विजय शाह का जान से मारने की धमकी दी है। युवक उनकी ही विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है। इस मामले को गंभीरता से लेते आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article