corona vaccine for 12 -15 yrs : मंत्री सारंग ने कमलनाथ के सम्मान पर दिया बड़ा बयान, बोले,ऐसी राजनीति नहीं चलेगी

corona vaccine for 12 -15 yrs : मंत्री सारंग ने कमलनाथ के सम्मान पर दिया बड़ा बयान, बोले,ऐसी राजनीति नहीं चलेगी minister-sarang-made-a-big-statement-on-the-honor-of-kamal-nath-said-such-politics-will-not-work

corona vaccine for 12 -15 yrs : मंत्री सारंग ने कमलनाथ के सम्मान पर दिया बड़ा बयान, बोले,ऐसी राजनीति नहीं चलेगी

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि 24 घण्टे में कोरोना के मामले कम हुए है। 60 हजार टेस्टिंग की है 1 हज़ार 22 केस नए आये है 14 हज़ार एक्टिव केस है।

खुद पैसा देकर सम्मान करवा रहे है
ओबीसी संघठन के कमलनाथ के सम्मान पर विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ के सम्मान पर कहा खुद पैसा देकर सम्मान करवा रहे है। उन्होंने ओबीसी आरक्षण में टांग अड़ाने का काम किया था। वो खेद जताए पंचायत के चुनाव में आरक्षण पर रोक लगवाई है। खुद के पैसे से माला खरीदना और खुद के गले में डलवाना ऐसी राजनीति नहीं चलेगी।

12 से 15 साल के बच्चों को वैक्सीन मंत्री ने दी जानकारी
12 से 15 साल के बच्चों को वैक्सीन लगने पर कहा केंद्र सरकार की तरफ से जैसे ही गाइडलाइन आएगी उसके तहत काम करेंगे।

मप्र कांग्रेस नेताओ के नाम आने पर मंत्री सारंग ने क्या कहा

यूपी में स्टार प्रचारक की सूची में मप्र कांग्रेस नेताओ के नाम आने पर मंत्री सारंग ने कहा कि
दो तीन चरण निकल गए तब कमलनाथ ने कहा इज़्ज़त रख लो तो नाम दिए गए है। 5 राज्यो में जहां चुनाव होना है वहां कांग्रेस की हालात खराब है। नीमच में कश्मीरी छात्र के आपत्तिजनक पोस्ट पर और युवक की गिरफ्तारी पर विश्वास सारंग ने कहा कि मप्र में किसी भी तरह की देश विरोधी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस युवक को नीमच से गिरफ्तार किया है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी जांच की जाएगी उस युवक से कौन कौन लोग जुड़े हुए है।
इस तरह की तख्तों को तहस नहस किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article