मंत्री ने बताया अपने नाम का ‘मनीऑर्डर कनेक्शन’

देहरादून, पांच जनवरी (भाषा) कहावत है कि ‘नाम में क्या रखा है’, लेकिन अगर आप उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत से पूछें तो उनका नाम रखे जाने के पीछे एक रोचक ‘मनीऑर्डर कनेक्शन’ है।
एक कार्यक्रम में यहां इस बारे में खुलासा करते हुए मंगलवार को रावत ने बताया कि उनका नाम धन इसलिए रखा गया क्योंकि जिस दिन वह पैदा हुए, उसी दिन उनके पिता ने घर में 50 रुपये का मनीऑर्डर भेजा था ।
मंत्री ने बताया कि मनीऑर्डर मिलने से उनकी माताजी इतनी खुश हुईं कि उनके मुंह से निकला कि हमारे घर ‘धन’ पैदा हुआ है और उनका नाम धन रख दिया गया।
भाषा दीप्ति प्रशांत उमा
उमा