हाइलाइट्स
-
सेक्टर 24 में मंत्रियों की शिफ्टिंग
-
पहले मंत्री नेताम हो रहे शिफ्ट
-
यहां लक्ष्मी राजवाड़े का नाम भी
Nava Raipur Sector 24 Bungalow: छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के लिए नवा रायपुर में बंगले तैयार किए गए हैं। जहां शिफ्टिंग शुरू हो गए है। जहां पहला गृह प्रवेश मंत्री रामविचार नेताम करेंगे।
वे 31 जुलाई को नवा रायपुर (Nava Raipur Sector 24 Bungalow) के सेक्टर-24 में शिफ्ट हो रहे हैं। इस सेक्टर में मंत्रियों के लिए बने बंगलों में पहला गृह प्रवेश कल होगा।
नए बंगले में गृह प्रवेश का शुभ मुहुर्त तय किया जा चुका है। इसके साथ ही गृह प्रवेश कार्यक्रम का निमंत्रण भी बांट दिया गया है। नवा रायपुर में बने नवनिर्मित मंत्री बंगलों (Nava Raipur Sector 24 Bungalow) में विष्णुदेव कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ मंत्री राम विचार नेताम पहले मंत्री हैं जो यहां शिफ्ट हो रहे हैं।
एम-5 बंगले में रहेंगे नेताम
बता दें कि वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री नेताम को एम- 5 बंगला आवंटित किया गया है। मालूम हो कि नेताम ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर नवा रायपुर में बंगला (Nava Raipur Sector 24 Bungalow) आवंटित किए जाने का निवेदन किया था।
नेताम के साथ मंत्री दयालदास बघेल ने भी यहीं बंगला आवंटित करने की मांग की है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि नेताम के अलावा कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को भी नवा रायपुर में बंगला आवंटित किया जा चुका है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Next Cabinet Meeting: अगली कैबिनेट में फिर से होगा बड़ा फैसला, बोर्ड परीक्षा को लेकर लिया जाएगा निर्णय!
14 बंगले बनकर तैयार
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर (Nava Raipur Sector 24 Bungalow) में कुल 14 बंगले बनकर तैयार हो गए हैं। इनमें सीएम हाउस और नेता प्रतिपक्ष के साथ ही 12 मंत्रियों के बंगले हैं। बता दें कि नवा रायपुर में केवल मंत्रियों बंगले ही आलीशान नहीं है, बल्कि अधिकारियों के बंगले भी लग्जरी हैं।
इसके बाद भी कुछ चुनिंदा अफसरों के अलावा कोई भी अधिकारी नवा रायपुर शिफ्ट नहीं हो सके हैं। सभी मंत्री और अधिकारी रायपुर में ही रह रहे हैं। नवा रायपुर के सेक्टर-24 की तरह सेक्टर-18 में अधिकारियों के लिए बड़े-बड़े बंगले बने हैं। अधिकतर अधिकारियों के लिए बने बंगले अधिकतर लगभग आधा एकड़ में बने हैं।