/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-173-2.jpg)
नई दिल्ली। Twitter CEO ट्वीटर के पूर्व सीईओ एलन मस्क के बदलावों के साथ जहां पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर चर्चा में रहता है वहीं पर एक बार फिर ट्वीटर पर चर्चाएं जोरों पर आई है जहां पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के दावों को सिरे से खारिज किया है।
जानिए क्या किए थे डॉर्सी ने दावे
आपको बताते चले कि, ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने पूर्व में भारत में ट्वीटर को लेकर दावा किया था कि, किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने कंपनी पर कुछ अकाउंट्स को ब्लॉक करने का दबाव डाला था। इन अकाउंट्स से सरकार की आलोचना हो रही थी। सरकार ने ट्विटर इंडिया के दफ्तर पर छापेमारी और उसके कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की धमकी भी दी थी। जिसमें कहा गया था कि, 'हम भारत में ट्विटर को बंद कर देंगे', 'हम आपके कर्मचारियों के घर पर रेड करेंगे', 'बात नहीं मानी तो आपके ऑफिसेज बंद करवा देंगे' और यह भारत की बात है, एक लोकतांत्रिक देश की।'
डॉर्सी के दावों पर दिया जवाब
यहां पर इन दावों को सरासर झूठा ठहराते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, 'यह शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है। डॉर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था।'2020-21 में दिल्ली के भीतर किसानों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन किया था। वे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे जो बाद में मान ली गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us