Minister Pradhuman Singh Tomar : बुजुर्ग की मदद को आगे आए ऊर्जा मंत्री, अपने हाथ से ठेला धकेलते हुए खुद चलने लगे,VIDEO वायरल

ग्वालियर। शहर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह Minister Pradhuman Singh Tomar की दरियादिली देखने को मिली है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बुजुर्ग को ठेला चलाते देखकर उनसे रहा नहीं गया और खुद ही ठेला धकेलकर बुजुर्ग की मदद की।

Minister Pradhuman Singh Tomar : बुजुर्ग की मदद को आगे आए ऊर्जा मंत्री, अपने हाथ से ठेला धकेलते हुए खुद चलने लगे,VIDEO वायरल

ग्वालियर। शहर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह Minister Pradhuman Singh Tomar की दरियादिली देखने को मिली है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बुजुर्ग को ठेला चलाते देखकर उनसे रहा नहीं गया और खुद ही ठेला धकेलकर बुजुर्ग की मदद की। दरअसल स्टेट बैंक चौराहे पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे,तभी उनकी नजर बुजुर्ग ठेले वाले पर पड़ी। जिसके बाद मंत्री तोमर ने ना सिर्फ बुजर्ग का ठेला धकेलकर उसकी मदद कीए बल्कि उसको अपनी गाड़ी से घर भी भिजवाया।

बुजुर्ग की चालू करवाई पेंशन
ऊर्जा मंत्री ने न सिर्फ बुजुर्ग की ठेला धकेलने में मदद की बल्कि वृद्ध की आर्थिक मदद भी की। उन्होंने बुजुर्ग की पेंशन चालू करवाई। इसके बाद उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और गोडाउन तक ले गए। मंत्री ने नगर निगम के कर्मचारियों से कहकर बुजुर्ग के ठेले को गोडाउन तक भिजवाया।

लगातार एक्शन में हैं

गौरतलब है की अपनी अलग कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर Minister Pradhuman Singh Tomar लगातार एक्शन में हैं।अभी कुछ दिन पहले ही एक अलग मामला राजधानी भोपाल में देखने को मिला था. जहां एक महिला अपनी समस्या लेकर रोते हुए सीधे मंत्री तोमर के आवास पहुंच गई थी । उसकी शिकायत थी कि उसके घर में ना टीवी है, ना फ्रिज, लेकिन इसके बाद भी उसे 13 हजार 731 रुपए का बिल थमा दिया गया था । गरीब महिला की बात सुनकर प्रद्युम्न सिंह तोमर बिजली कंपनी के अधिकारियों को लेकर सीधे महिला की झुग्गी पहुंच गए थे । महिला के घर में सिर्फ एक बल्ब था। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों मंत्री ने पूछा कि आखिर कैसे महिला को 13 हजार का बिल थमाया गया। वहीं लापरवाही मिलने पर मंत्री तोमर ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी और महिला का बिल कम कराया था । बाद में महिला का बिल सिर्फ 212 रुपए ही निकला।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article