हाइलाइट्स
-
मंत्री नारायण कुशवाहा का बयान
-
‘27% OBC आरक्षण कोई मुद्दा नहीं’
-
OBC मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं कुशवाहा
जबलपुर। MP News: मप्र में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का मुद्दा कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा की नजर में कोई मुद्दा ही नहीं है। हैरानी की बात तो यह है कि नारायण सिंह कुशवाहा कैबिनेट मंत्री के अलावा बीजेपी ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। वे जबलपुर में विभागीय समीक्षा बैठक लेने पहुंचे थे। इसी दौरान मंत्री कुशवाहा ने ये बात कह दी।
जब मीडिया ने 27 फ़ीसदी ओबीसी आरक्षण का सवाल पूछा, मंत्री जी ने कहा कि यह तो कोई मुद्दा है ही नहीं। उन्होंने सवालों से किनारा कर लिया।
कोर्ट में उलझा है आरक्षण का मुद्दा
अब सवाल यह उठता है कि मध्य प्रदेश की आबादी जिसमें ओबीसी वर्ग बहुसंख्यक है, ऐसे में उसके लिए सूबे की सियासत में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का मुद्दा कैसे गैर-जरूरी हो गया इससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल ओबीसी आरक्षण का मसला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में में उलझा हुआ है। मध्यप्रदेश में रहने वाले पिछड़ा वर्ग के लोगों की इस मामले पर नजरे जमी हुई है।
कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम शामिल हुए मंत्री
बता दें कि जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भी मंत्री कुशवाहा शामिल हुए। उन्होंने कहा गृह मंत्री अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम है ग्लावियर में मुझे आज रात जबलपुर से निकलना है। ऐसा कहते हुए मंत्री जी आगे की ओर बढ़ चले।
दिव्यांग छात्रों ने दिया धरना
जबलपुर में मंत्री कुशवाहा ने दिव्यांगों की कम पेंशन पर मिलने पर कहा कि जल्द ही पेंशन की राशि बढ़ाई जाएगी। मंत्री जी के आने से पहले ही दिव्यांग छात्र धरने पर बैठे गए। छात्रों का कहना था कि उन्हें मिलने वाली सुविधाएं न के बराबर मिल रही हैं। मंत्री कुशवाहा से जब धरने पर सवाल किया तो वे बोले- भारत एक स्वतत्रं देश है, सबके पास अपनी बात रखने का अधिकार है।
मंत्री बोले- जल्द बढ़ेगी पेंशन राशि
उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक न्याय मंत्री मुझे अभी डेढ़ से दो माहीने ही हुए हैं। दिव्यांगों की पेंशन और बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। उन्होंने कहा इस वित्त वर्ष में संभव है कि पेंशन बढ़ जाएगी।