मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने किया कैलाशनाथ काटजू अस्पताल का निरीक्षण

Image source: twitter @drPR Choudhary
भोपाल: आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कैलाशनाथ काटजू अस्पताल का निरीक्षण किया। कैलाशनाथ काटजू अस्पताल का जल्द ही शुरू होने वाला है।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि अस्पताल में 50 बिस्तर की गहन चिकित्सा इकाई, 150 बिस्तरों के आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तरों सहित कुल 200 बिस्तरों की सुविधा होगी। जहां पर कोरोना मरीजों का उपचार किया जायेगा।
शीघ्र प्रारंभ होने वाले कैलाशनाथ काटजू अस्पताल का निरीक्षण किया….
इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डा. प्रभाकर तिवारी, अस्पताल अधीक्षिक डॉ. वीरेन्द्र कुमार शर्मा जी एवं उप अधीक्षक डॉ. एच एन साहू जी के साथ ही भवन निर्माण एवं…. pic.twitter.com/ULinBA3Vj2
— Dr. Prabhuram Choudhary (@DrPRChoudhary) May 24, 2021
बता दें कि निरीक्षण मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. वीरेन्द्र कुमार शर्मा एवं उप अधीक्षक डॉ. एच एन साहू के साथ ही भवन निर्माण एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अस्पताल का संचालन केयर इंडिया नाम की अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा किया जाएगा जो पूरा स्टाफ सपोर्ट, आक्सीजन सप्लाई, फाल्स सीलिंग व वार्ड की फ्लोटिंग के साथ साथ अन्य आवश्यक सुविधा व सामग्री में शासन का सहयोग करेगी…. pic.twitter.com/fkFvNW8Bdl
— Dr. Prabhuram Choudhary (@DrPRChoudhary) May 24, 2021
इस अस्पताल का संचालन केयर इंडिया नाम की अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा किया जाएगा जो पूरा स्टाफ सपोर्ट, आक्सीजन सप्लाई, फाल्स सीलिंग व वार्ड की फ्लोटिंग के साथ साथ अन्य आवश्यक सुविधा व सामग्री में शासन का सहयोग करेगी समस्त पलंग बिस्तर,उपकरण व दवायें शासन द्वारा उपलब्ध करवाई की जाएगी।