भोपाल। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज सुबह सीएम शिवराज Minister Dr. Harsh Vardhan and CM Shivraj से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। सीएम हाउस में दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बात हुई। इस दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए केन्द्र सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
सहयोग में कोई कमी नहीं रखेंगे
डॉ. हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले सहयोग में कोई कमी नहीं रखेंगे। मुख्यमंत्री ने डॉ. हर्षवर्धन को बताया कि प्रदेश में जबलपुर के कैंसर इंस्टीट्यूट को केन्द्र सरकार से 75 प्रतिशत अंशदान दिया जाए। वर्तमान में यह अंशदान 60 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाया जाना चाहिए।
अनुमोदन और सहयोग का आग्रह किया
मुख्यमंत्री ने जबलपुर के कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए केंद्रीय अनुदान की राशि में वृद्धि का आग्रह किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में 3 नवीन मेडिकल कॉलेजों दमोह, सिवनी और छतरपुर को प्रारंभ करने के लिए औपचारिक अनुमोदन और सहयोग का आग्रह किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री @drharshvardhan जी का आज निवास पर आत्मीय स्वागत किया। @AIIMSBhopal में कल उन्होंने कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर, कौशल प्रयोगशाला और इम्प्लांट ब्रेकी थैरेपी जैसी सुविधओं का शुभारंभ किया।
मैं प्रदेश की जनता की ओर से इसके लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं। pic.twitter.com/Ys5IHPSBmM
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 14, 2021
नए मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की पहल की थी
मुख्यमंत्री ने डॉ. हर्षवर्धन को बताया कि उन्होंने अपने पूर्व कार्यकालों में निरंतर नए मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की पहल की थी। वर्ष 1964 के बाद लंबी अवधि तक नए कॉलेज नहीं खुले थे। सागर में नवीन मेडिकल कॉलेज से यह श्रृंखला शुरु हुई। वर्तमान बजट में भी नौ नए चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ करने का प्रावधान किया गया है।
केन्द्र के सहयोग का भी आग्रह किया
मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री से भोपाल के गैस पीड़ितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में भी चर्चा की और अतिरिक्त सुविधाएं देने का आग्रह किया। उन्होंने गैस पीड़ितों के लिए संचालित अस्पताल के व्यवस्थित संचालन में केन्द्र के सहयोग का भी आग्रह किया।
कोविड वैक्सीन के 10 लाख डोज़ की जरूरत
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में समस्त पात्र नागरिकों को आगामी 35 टीकाकरण दिवसों में कोविड की प्रथम डोज लगाये जाने की योजना है। इसके लिए लगभग 81 लाख प्रथम डोज की आवश्यकता होगी। अब तक राज्य को कोविशील्ड की कुल 28 लाख तथा को-वैक्सीन की कुल 3 लाख 84 हजार डोज प्राप्त हुई है। अभी तक 15 लाख वैक्सीन डोज़ लगाए जा चुके हैं।
8 से 10 लाख वैक्सीन डोज की आवश्यकता
आगामी सप्ताह से प्रति सप्ताह 8 से 10 लाख वैक्सीन डोज की आवश्यकता है, जिससे निर्धारित समयावधि में टीकाकरण का कार्य जून के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण किया जा सके। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को आवश्यकतानुसार डोज उपलब्ध करवाई जाएगी।