Rajim Kumbh Kalpa 2024: राजिम कुंभ को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बैठक, 24 फरवरी 8 मार्च तक आयोजन

Rajim Kumbh Kalpa 2024: राजिम कुंभ कल्प को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बैठक, 24 फरवरी 8 मार्च तक होगा आयोजन

Rajim Kumbh Kalpa 2024: राजिम कुंभ को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बैठक, 24 फरवरी 8 मार्च तक आयोजन

हाइलाइट्स

राजिम कुंभ कल्प की तैयारी जोरो पर

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ली बैठक

राजिम कुंभ कल्प को भव्य रुप से मनाया जाएगा

गरियाबंद। Rajim Kumbh Kalpa 2024: राजिम कुंभ कल्प की तैयारी को लेकर बैठक में शनिवार को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल राजिम पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा सत्र की पहली बैठक में ही राजिम कुंभ कल्प करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

   रामोत्सव के रूप में भव्य मनाया जाएगा राजिम कुंभ

इस बार राजिम कुंभ को रामोत्सव के रूप में भव्य तरीके से मनाया जाएगा।  बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार ने राजिम कुंभ का नाम बदलकर राजिम माघी पुन्नी मेला कर दिया था। लेकिन एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है, जिसके बाद राजिम कुंभ मेला के स्वरूप को और विस्तार देते हुए पुनः राजिम कुंभ कल्प करने विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की बात कही है।

   24 फरवरी से 08 मार्च तक होगा आयोजन

उन्होंने कहा है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया।  छत्तीसगढ़ श्रीराम जी का ननिहाल है, यहां पर भी राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन किया जाएगा, इस वर्ष राजिम मेला 24 फरवरी से 08 मार्च तक होगा।

प्रारंभिक तैयारी बैठक में आज साधु–संत, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक सहित तीनों जिले गरियाबंद, धमतरी और रायपुर के अधिकारी–कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article