हाइलाइट्स
-
ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल बिजौली थाने की हैं प्रभारी
-
25 दिन से माफिया करा रहा था ट्रेनी आईपीएस की रेकी
-
पुलिस जवान का कॉलर पकड़ा तो खुला पूरा मामला
IPS Anu Beniwal: यूं तो चंबल में बहुत पुलिस अफसर आए और चले गए, लेकिन यहां के बदमाशों और माफियाओं पर किसी का ज्यादा जोर नहीं चला।
कुछ नए आईपीएस कह लें या फिर ट्रेनी आईपीएस… ये जरूर घने बादलों की तरह चंबल में आते हैं और बिजली सी गिरा कर चले जाते हैं।
ऐसी ही एक आईपीएस की चर्चा आजकल ग्वालियर-चंबल में खूब हो रही है, क्योंकि उन्होंने काम ही कुछ ऐसा कर डाला है।
फिलहाल तो ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र के बदमाशों में हड़कंप है। हालांकि उन्हें और उनके खैर ख्वाओं ( मूल शब्द खैर ख्वाह है ) भरोसा है कि कुछ दिन की परेशानी है, इनके (IPS Anu Beniwal) जाने के बाद सब ठीक हो जाएगा।
अब आइए जान लेते हैं सिंघम फिल्म की एक्ट्रेस की तरह काम करने वाली कौन अधिकारी हैं। जिनका खौफ सबसे ज्यादा खनन माफिया में है।
ये हैं बिचौली थाने की प्रभारी आईपीएस अनु बेनीवाल (IPS Anu Beniwal)। जो आजकल यहां ट्रेनी पीरियड पूरा कर रही हैं।
कैसे आईं चर्चा में
आईपीएस बेनीवाल (IPS Anu Beniwal) रुटीन चेकिंग पर इलाके में निकली हुईं थीं। इसी दौरान एक पेट्रोल पंप के पास उन्हें स्विफ्ट कार दिखाई दी। उन्हें लगा कि यह कार वाला अक्सर क्यों टकरा रहा है। उन्हें शक हुआ और पुलिस जवान को कार वाले से पूछताछ के लिए भेजा। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
IPS बेनीवाल की रेकी कर रहे थे खनन माफिया के गुर्गे
मध्य प्रदेश में खनन माफिया के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस अफसरों पर भी निगाह रखने लगे हैं।
इतना ही नहीं इस काम के लिए उन्होंने अपने गुर्गे भी क्षेत्र में छोड़ रखे हैं। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल की लोकेशन ट्रेस करते हुए खनन माफिया के एक गुर्गे को पुलिस ने दबोचा लिया।
बताते तो यहां तक हैं जब पुलिसकर्मी उससे पूछताछ करने लगा तो गुर्गे ने उसका कॉलर तक पकड़ लिया था।
शंका से करतूत का खुलासा
बताते हैं, यह पूरा घटनाक्रम सोमवार की रात की है। जब ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल (IPS Anu Beniwal) अपनी रुटीन चेकिंग पर इलाके में निकल रही थीं। तभी एक पेट्रोल पंप के पास उन्होंने संदिग्ध स्विफ्ट कार नजर आई। इस कार को देखकर आईपीएस अनु बेनीवाल (IPS Anu Beniwal) को कुछ शंका हुई। उनको महसूस हुआ कि यह कार लगातार कई दिनों से उनके आस-पास देखी जा रही है।
गुर्गे ने की बदसलूकी तो पुलिस पकड़ लाई
अपनी शंका का समाधान करने के लिए आईपीएस अनु बेनीवाल ने एक पुलिसकर्मी को कार में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने के लिए भेजा।
जब पुलिसकर्मी कार सवार से पूछताछ करने पहुंचा, तो कार सवार व्यक्ति ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी कर दी। इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और थाने ले आई।
अवैध रेत के ट्रैकों को निकालने कर रहा था रेकी
पूछताछ में उसने अपनी पहचान मुरैना जिले की जौरा तहसील के रहने वाले आमिर खान के रूप में बताई।
पुलिस की थोड़ी सी कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि वह खनन माफिया के लिए काम करता है।
वह लगातार पुलिस की लोकेशन रेत ले जा रहे ट्रक चालकों को देता है। जिससे कि अवैध रेत के ट्रैक आसानी से बिजौली थाना क्षेत्र की सीमा पार कर लें।
ये खबर भी पढ़ें: MP Police Recruitment 2021: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में इन पदों निकली बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि पास
ग्वालियर एसपी ने क्या बताया?
पूरे मामले में ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करने के मामले में आमिर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है।
अब आमिर खान के मोबाइल की जांच की जा रही है कि वह किस तरीके से आईपीएस अनु बेनीवाल की लोकेशन खनन माफिया तक पहुंचा रहा था।
ये खबर भी पढ़ें: Mp Police Recruitment: जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, एमपी पुलिस भर्ती में महिलाओं को मिलेगा आरक्षण
25 दिन से कर रहा था ट्रेनी आईपीएस की रेकी
बताया जा रहा है कि बीते 25 दिन से आमिर खान आईपीएस अनु बेनीवाल की लोकेशन ट्रेस कर रहा था और व्हाट्सएप के जरिए खनन माफिया को उनकी लोकेशन भेज रहा था।
उधर, आईपीएस अनु बेनीवाल लगातार खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। बीते कुछ दिनों में ही उन्होंने 20 से अधिक अवैध रेत वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
इस वजह से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
आईपीएस अनु बेनीवाल की कार्रवाई को देखते हुए लोगों को सिंघम फिल्म की एक्ट्रेस की यादें ताजा हो गईं हैं। कुछ लोग उन्हें लेडी आईपीएस सिंघम भी कह रहे हैं।