Mini AC : भूल जाओगे AC और कूलर ! 400 रुपये का ये छोटू AC घर कर देगा चील्ड

Mini AC : भूल जाओगे AC और कूलर ! 400 रुपये का ये छोटू AC घर कर देगा चील्ड Mini AC: Will forget AC and cooler! This small AC of 400 rupees will make the house child sm

Mini AC : भूल जाओगे AC और कूलर ! 400 रुपये का ये छोटू AC घर कर देगा चील्ड

Portable Mini AC :  गर्मियां अब धीरे - धीरे आपने असर दिखाने लगी है। अब लोगों ने अपने घरों में AC और कूलर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। गर्मी की सीजन में कई तरह की Mini AC बाजार में आ गए है जिनकी कीमत भी काफी कम है और इनकी डिमांड भी काफी राहती है। अगर आप भी उन लोगों में से है जो एक मिनी पोर्टेबल AC तलाश रहे है उनके लिए ये खबर बहुत काम की है। हम जिस मिनी ऐसी की बात कर रहे है वह बजट में भी काफी कम है और घर को ठंडक भी देगा। तो जानते है इस मिनी डिवाइस के बारें में जो काफी छोटा भी है और दाम में भी कम है।

खरीदना भी बहुत आसान

बहुत सारे बच्चे पढाई करने के लिए घर से बहार रहते है वह ज्यादा सामान केरी नहीं चाहते है ऐसे में गर्मी उन बच्चों को काफी ज्यादा परेशान कर देती है। हम जिस डिवाइस की बारें में बताने जा रहे है ये आपको 400 से कम से मिलना शुरू हो जाती है और 2 हजार रुपये तक जाती है। इस डिवाइस को खरीदना भी काफी आसान है। इसे ऑनलाइन ये ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन साइड की बात करें तो इसे फिल्पकार्ट से खरीदा जा सकता है। कई तरह की मिनी एसी इस साइड पर आपको मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article