Milkha Singh Health: मिल्खा सिंह की तबीयत में सुधार, 20 मई को आए थे कोरोना पॉजिटिव

Milkha Singh Health: मिल्खा सिंह की तबीयत में सुधार, 20 मई को आए थे कोरोना पॉजिटिव , Milkha Singh health improved Corona positive came on May 20

Milkha Singh Health: मिल्खा सिंह की तबीयत में सुधार, 20 मई को आए थे कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़। (भाषा) भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के परिवार ने बुधवार को कहा कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें कोविड आईसीयू से निकालकर पीजीआईएमईआर अस्पताल की दूसरी इकाई में शिफ्ट किया गया है। मिल्खा सिंह पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उनके परिवार के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मिल्खा जी की हालत स्थिर है और वह कोविड आईसीयू से बाहर है लेकिन मेडिकल आईसीयू में ही हैं। ’’ इसमें लिखा, ‘‘आपकी लगातार प्रार्थनाओं के लिये शुक्रिया।

पीजीआईएमईआर (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) सूत्रों ने कहा कि मिल्खा सिंह ‘ठीक हैं, उनकी हालत स्थिर और वह उबर रहे हैं। ’ सूत्र ने कहा, ‘‘उनका कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव आया है जिसके बाद ही उन्हें कोविड आईसीयू से शिफ्ट किया गया। ’’ सूत्रों ने कहा कि संस्थान के सीनियर डॉक्टरों की मेडिकल टीम रोज उनके स्वास्थ्य की निगरानी रख रही है। मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर (85) भी पति के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित हो गयी थी। कोविड-19 संबंधित जटिलताओं के कारण उनका रविवार को मोहाली के निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article