Milk Price Hike: मध्यप्रदेश में आज से बढ़े दूध के दाम, लगा महंगाई का झटका

Milk Price Hike: मध्यप्रदेश में आज से बढ़े दूध के दाम, लगा महंगाई का झटका

Milk Price Hike: मध्य प्रदेश में एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। प्रदेश के इंदौर में आज से दूध के दाम बढ़ गए हैं। दूध विक्रेता संघ ने दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय पहले ही ​ले लिया था और 1 मार्च से दूध के दाम लागू कर दिए है। ये फैसला पशु आहार और दूधारू पशुओं कीमतों और लागत में बढ़ोतरी के कारण लिया गया है। इससे पहले अमूल दूध, सांची मिल्क, सौरभ और श्रीधी ने दूध के दाम बढ़ाए थे।

इसलिए लिया गया फैसला

दाम बढ़ाने को लेकर दूध विक्रेता संघ का कहना है कि लगातार उनका लागत बढ़ती जा रही है। पशु आहार की बढ़ती कीमत, पशुओं की कीमतों में इजाफा, बिजली, डीजल, लेबर, पैकिंग थैलियों का रेट भी बढ़ गया है। ऐसे में हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है।

जानिए दूध के नए भाव

इंदौर दूध विक्रेता संघ के अनुसार, दूध 3 रुपये प्रति लीटर महंगा बेचा जाएगा। दूध बंदी भाव अब 54 रुपये प्रतिलीटर से बढ़कर 57 रुपये प्रतिलीटर हो गया है। जबकि, खुला दूध डेरियों पर 61 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा। इससे दूध उत्पादक को प्रतिलीटर 2 रुपये 40 पैसे का फायदा होगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password