milk price hike : अब चाय की चुस्की पड़ेगी महंगी, फिर बढ़ गए दूध के दाम

milk price hike : अब चाय की चुस्की पड़ेगी महंगी, फिर बढ़ गए दूध के दाम

milk prices increased मप्र में सांची दुग्ध संघ ने दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। भोपाल में मप्र में सांची दुग्ध संघ ने 24 दिसंबर को दोपहर 1 बजे इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। भोपाल में 25 दिसंबर से नए रेट लागू होंगे। बता दें कि भोपाल में पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची की ही होती है। रोजाना करीब तीन लाख लीटर दूध बिकता है। सांची दुग्ध संघ ने बीते कुछ महीने में दूसरी बार दूध के रेट बढ़ाए हैं। इससे पहले अगस्त में यह बढ़ोतरी की गई थी। बताया गाय है कि सांची दूध के समस्त वैरिएंट के (DTM 200 ML को छोड़कर) उपभोक्ता मूल्य में रुपए 02/- प्रतिलीटर की वृद्धि दिनांक 25.12.2022 की सुबह से आगामी आदेश तक प्रभावशील की जाती है।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article