कर्नाटकMilk Price Hike इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आम आदमी पर मंहगाई का असर छाया हुआ है वहीं पर कर्नाटक में सोमवार (14 नवंबर) की मध्यरात्रि से कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने दूध और दही के दामों मे 3 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है।
37 रूपए से 40 रूपए हुई दूध की कीमत
आपको बताते चलें कि, दूध की कीमत प्रति लीटर 37 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दी गई है, जबकि दही की कीमत अब 45 रुपये से बढ़ाकर 48 रुपये कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद स्पेशल दूध की कीमत अब प्रति लीटर 43 रुपये से बढ़कर 46 रुपये हो गई है, जबकि शुभम दूध की कीमत 46 रुपये और समृद्धि दूध की कीमत 51 रुपये होगी। बता दें कि किसान लंबे समय से दूध की कीमतों में वृद्धि की मांग कर रहे थे।
महंगाई का खाद्य पदार्थों पर असर
आपको बताते चलें कि, महंगाई का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है जहां पर खाद्य पदार्थों के महंगा होने से खुदरा महंगाई सितंबर में बढ़कर 7.41 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई थी। जबकि अगस्त में महंगाई की दर 7 प्रतिशत और इससे पहले जुलाई में घटकर 6.7 प्रतिशत पर आ गई थी।