मुंबई। Mike First Look Poster Out: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की बतौर निर्माता पहली मलयालम फिल्म ‘माइक’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ‘जेए’ एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन विष्णु शिवप्रसाद ने किया है और इसकी पटकथा आशिक अकबर अली ने लिखी है।
एक्टर जॉन ने पोस्टर किया शेयर
अभिनेता-निर्माता ने रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म की रिलीज़ की तारीख की घोषणा की। अब्राहम ने फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, ”जेए एंटरटेनमेंट की पहली मलयालम फिल्म ‘माइक’ 19 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में आएगी।” फिल्म में रंजीत सजीव, अनस्वरा राजन, जिनू जोसेफ, अक्षय राधाकृष्णन, अभिराम और सिनी अब्राहम ने अभिनय किया है। बता दें कि जॉन अब्राहम जल्द मोहित सूरी की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में दिखाई देंगे, जो 29 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।