/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-10-30-at-1.54.31-PM.jpeg)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जानेमाने ओडिया अभिनेता मिहिर दास के निधन पर शोक जताया और कहा कि दास ने अपने लंबे फिल्मी जीवन में रचनात्मक प्रदर्शन से लोगों के दिलों में जगह बनायी। दास का निधन कटक के एक अस्पताल में हुआ, वह 63 वर्ष के थे। दास कई वर्षों से गुर्दे संबंधी बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें पिछले साल नौ दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ''ओडिया के जानेमाने अभिनेता श्री मिहिर दास जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में रचनात्मक प्रदर्शन से लोगों के दिल जीते। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।''
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us