Micromax In 1b Sale: भारत में Micromax In 1b की पहली सेल शुरू, फोन को कम दाम में खरीदने का आज अच्छा मौका

Image Source: [email protected] by Micromax #IN1b
Micromax IN 1b Sale in India: भारत में Micromax के नए स्मार्टफोन Micromax In 1b की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। शानदार ऑफर्स के साथ आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) और माइक्रोमैक्स की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। बता दें कि, Micromax In 1b पहली बार 26 नवंबर को सेल के लिए उपलब्ध होने वाला था लेकिन निजी कारण के चलते कंपनी को इसकी सेल रद्द करनी पड़ी थी।
स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की जंबो बैटरी और कुल तीन कैमरे दिए गए हैं। Micromax In 1b स्मार्टफोन के 2GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ग्रीन, ब्लू और पर्पल कलर में उपलब्ध है।
Naye India ka naya IN 1b aa gaya hai! Go #INForIndia and get your hands on the IN 1b, now available for sale. Buy it now on https://t.co/Xxk2zKsvrJ or on https://t.co/PuhgJhaCdc. #INMobiles #MicromaxIsBack pic.twitter.com/ycIABnfpk2
— IN by Micromax #IN1b (@Micromax__India) December 10, 2020
ऑफर की बात की जाए तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 1,750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Axis बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 5% का कैशबैक दिया जाएगा। इस हैंडसेट को 778 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।
Micromax In 1b एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.52 इंच का एचडी+डिस्प्ले है। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिला है।
Micromax In 1b में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।