Michael Jackson Biopic: क्या आपको याद है हॉलीवुड के किंग ऑफ पॉप कहे जाने वाले माइकल जैक्सन। जिन्होंने लोगों को डांस के प्रति रूचि जगाई तो वहीं पर इनके डांस मूव्स को आज भी लोग ट्राय करते नहीं थकते है। अब ये डांसिंग स्टाइल आपको जल्द वापस से दिखाई देने वाली है जी हां जल्द ही माइकल जेक्सन की बायोपिक आने वाली है जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। यहां जेक्सन के अलहदा किरदार की बात की जाए तो, माइकल जैक्सन का एक रिश्तेदार इस भूमिका को पर्दे पर उकेरेगा।
भतीजा निभाएगा किरदार
यहां पर फिल्म में माइकल के किरदार को जाफर जेक्सन ( Jafar Jackson) ही निभाएगे जो उनके भतीजे है। माइकल जैक्सन की बायोपिक में उनके निजी और प्रोफेशनल जीवन को दिखाया जाएगा। जाफर का मून वॉक करते हुए एक फोटो शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने इसकी घोषणा की है. वहीं जाफर जैक्सन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें कैप्शन लिखा है, ‘मैं अपने अंकल माइकल की कहानी को जीवंत बनाने के लिए सम्मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं. दुनिया भर में फैले उनके सभी फैंस, जल्द मिलेंगे’
जानें फिल्म की अपडेट
यहां पर बायोपिक का डायरेक्शन आन्तोन फुकवा कर रहे हैं. फिल्म को लायंस गेट प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म को बनाया जाएगा. फिल्म ‘माइकल’ के प्रोड्यूसर ग्राहम किंग हैं, जो इससे पहले कई शानदार फिल्में बना चुके हैं. उनकी फिल्म ‘बोहेमियन रैप्स्डी’ ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी है. ग्राहम का कहना है कि करीब 2 साल तक माइकल जैक्सन के किरदार को निभाने के लिए तलाश की गई जो जाफर जैक्सन पर जाकर खत्म हुई।