हाइलाइट्स
-
MIC की बैठक से पहले पार्षद का धरना
-
बैठक में जल संकट की नहीं होती चर्चा
-
गैर जरूरी मुद्दों से आक्रोशित हैं पार्षद
Raipur MIC Meeting: छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम की एमआईसी की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक के दौरान एक पार्षद ने महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पार्षद ने महापौर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्षद ने अर्धनग्न होकर धरना दिया है।
CG News: नगर निगम में MIC की बैठक जारी, बैठक में अर्धनग्न होकर पार्षद ने दिया धरना, सदस्यों पर लगाया गंभीर आरोप #cgnews #chhattishgarh #micmeeting #BreakingNews pic.twitter.com/vHnNtwCkZq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 10, 2024
बता दें कि अर्धनग्न धरने पर बैठे वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद अनवर हुसैन के वार्ड में पानी की समस्या हो रही है। वार्ड में गर्मी के समय में जल संकट से लोग परेशान है।
इस समस्या के समाधान के लिए पार्षद निगम मुख्यालय में अर्धनग्न धरने पर बैठे हैं। वह एमआईसी की बैठक (Raipur MIC Meeting) शुरू होने से पहले सभागार के बाहर बैठ गए।
ये खबर भी पढ़ें: Drinking Water Testing Tips: घर पर आ रहे गंदे पानी से हैं परेशान, तो इन 5 घरेलू नुस्खें से चेक करें पानी की क्वालिटी
MIC असल मुद्दों की नहीं करती चर्चा
पार्षद अनवर हुसैन का कहना है कि एमआईसी गैर जरूरी मुद्दों को लेकर बैठक (Raipur MIC Meeting) की करती है।
जबकि शहर में भीषण जल संकट है, लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।
वहीं उन्होंने कहा कि बैठक (Raipur MIC Meeting) में किसी की संविदा नियुक्ति, लेआउट चेंज जैसे उटपटांग मुद्दों को लेकर बैठक करते हैं, यह ठीक नहीं है।