Helicopter Crashed: वायुसेना का Mi-171e हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक साथ 17 सैनिकों की मौत

नैरोबी। (एपी) केन्या में एक हेलीकॉप्टर के नैरोबी के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 17 सैनिकों की मौत हो गई। ये सैनिक एक प्रशिक्षण अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए यात्रा कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि काजियाडो काउंटी के ओले-तेपेसी में दुर्घटनास्थल से छह लोगों को गंभीर स्थिति में बाहर निकाला गया है।
A military chopper has crashed in Oltepesi area, Kajiado County. The Mi 171e air force helicopter crash landed at around https://t.co/VAMCAbi8GG this morning while on a training mission.
— Iftiin FM Kenya (@IftiinFm) June 24, 2021
अधिकारी अपना नाम ना जाहिर करने की शर्त पर बात कर रहे थे क्योंकि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। केन्या की सेना ने दुर्घटना की पुष्टि की है लेकिन इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार को हुई और हेलीकॉप्टर में 23 सैनिक सवार थे।
DEVELOPING: At least 17 people are feared dead in the helicopter crash in #Kenya. Sources say the chopper had more than 20 passengers on board.
— Garowe Online (@GaroweOnline) June 24, 2021
हेलिकॉप्टर में 23 सैनिक सवार थे
केन्या की सेना ने दुर्घटना की पुष्टि की है लेकिन इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार को हुई और हेलिकॉप्टर में 23 सैनिक सवार थे।