MH Flood News: बारिश से पिछले 24 घंटे में 9 की मौत, जून से अब तक 76 लोगों ने गंवाई जान, 838 घर भी तबाह

मुंबई: मानसून कहीं खुशियां लेकर आया है तो कहीं मातम पसरा रहा है।महाराष्ट्र में बारिश की वजह से 76 लोगों की मौत हो गई है MH Flood News।बता दें मौत का यह आंकड़ा राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया है जो कि, 1 जून से 7 जुलाई के बीच का है।वहीं इस आंकड़े में 9 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है।जानकारी हो मुंबई समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है।
स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के अनुसार, बारिश के चलते महाराष्ट्र में 838 घरों को नुकसान पहुंचा है और 4916 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बाढ़ प्रभावितों के लिए राज्य में 35 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 125 पशुओं की भी बारिश के चलते मौत हो गई है।
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ से कम से कम 130 गांव प्रभावित हुए हैं और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना गया। अधिकारियों ने बताया कि, राहत की बात है कि अबतक कहीं से जानहानि की सूचना नहीं है।MH Flood News
0 Comments