Bhopal Metro: मेट्रो का मॉक अप आया भोपाल, 25 सितंबर तक मेट्रो के ट्रायल का टार्गेट निर्धारित

भोपाल में आरकेएमपी से सुभाष नगर डिपो तक 4 किलोमीटर के रूट पर 25 सितंबर के आसपास मेट्रो के ट्रायल का टार्गेट है।

MP Bhopal Matro: भोपाल में कल होगा मेट्रो का फाइनल ट्रायल, इस ट्रेक पर CM दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल। मेट्रो का मॉक अप भोपाल आ गया है। इसे स्मार्ट पार्क के कॉर्नर पर रखा जाएगा। 10 दिन के भीतर इसके लिए प्लेटफार्म बनाने का काम पूरा हो जाएगा। भोपाल में आरकेएमपी से सुभाष नगर डिपो तक 4 किलोमीटर के रूट पर 25 सितंबर के आसपास मेट्रो के ट्रायल का टार्गेट है।

86 दिनों में डिपो करना तैयार

इसमें सबसे बड़ा चैलेंज बरसात के दौरान 86 दिनों में डिपो का तैयार होना है। लेकिन बारिश इसमें बड़ी बाधा बन सकती है। मॉक-अप का मकसद लोगों को मेट्रो के प्रति जागरूक करना है। इसे देखकर लोग मेट्रो की सुविधाओं को समझ और जान सकेंगे।

मेट्रो में  मिलेंगी ये सुविधाएं

यह मेट्रो की सभी सुविधा वाला डिब्बा होगा, जिसमें जनता बैठ कर मेट्रो का अनुभव ले सकेगी। इसमें एलईडी, अनाउसमेंट, सीसीटीवी, सीटिंग अरेंजमेंट, इमरजेंसी अलार्म समेत सभी सुविधाएं होंगी।

यहां बन रहे आठ मेट्रो स्टेशन

भोपाल में 30.95 किमी का मेट्रो ट्रेक प्रस्तावित है... इसमें से साढ़े सात किमी का प्रॉयारिटी ट्रेक बनाया जा रहा है।  इसमें सुभाष नगर से एम्स तक आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं।

सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर जोन.2, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अल्कापुरी और एम्स में आठ स्टेशन बनाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article