Advertisment

Bhopal Metro: मेट्रो का मॉक अप आया भोपाल, 25 सितंबर तक मेट्रो के ट्रायल का टार्गेट निर्धारित

भोपाल में आरकेएमपी से सुभाष नगर डिपो तक 4 किलोमीटर के रूट पर 25 सितंबर के आसपास मेट्रो के ट्रायल का टार्गेट है।

author-image
Bansal news
MP Bhopal Matro: भोपाल में कल होगा मेट्रो का फाइनल ट्रायल, इस ट्रेक पर CM दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल। मेट्रो का मॉक अप भोपाल आ गया है। इसे स्मार्ट पार्क के कॉर्नर पर रखा जाएगा। 10 दिन के भीतर इसके लिए प्लेटफार्म बनाने का काम पूरा हो जाएगा। भोपाल में आरकेएमपी से सुभाष नगर डिपो तक 4 किलोमीटर के रूट पर 25 सितंबर के आसपास मेट्रो के ट्रायल का टार्गेट है।

Advertisment

86 दिनों में डिपो करना तैयार

इसमें सबसे बड़ा चैलेंज बरसात के दौरान 86 दिनों में डिपो का तैयार होना है। लेकिन बारिश इसमें बड़ी बाधा बन सकती है। मॉक-अप का मकसद लोगों को मेट्रो के प्रति जागरूक करना है। इसे देखकर लोग मेट्रो की सुविधाओं को समझ और जान सकेंगे।

मेट्रो में  मिलेंगी ये सुविधाएं

यह मेट्रो की सभी सुविधा वाला डिब्बा होगा, जिसमें जनता बैठ कर मेट्रो का अनुभव ले सकेगी। इसमें एलईडी, अनाउसमेंट, सीसीटीवी, सीटिंग अरेंजमेंट, इमरजेंसी अलार्म समेत सभी सुविधाएं होंगी।

यहां बन रहे आठ मेट्रो स्टेशन

भोपाल में 30.95 किमी का मेट्रो ट्रेक प्रस्तावित है... इसमें से साढ़े सात किमी का प्रॉयारिटी ट्रेक बनाया जा रहा है।  इसमें सुभाष नगर से एम्स तक आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं।

Advertisment

सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर जोन.2, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अल्कापुरी और एम्स में आठ स्टेशन बनाए जा रहे हैं।

Bhopal Metro mp metro bhopal metro news Metro Trial Bhopal भोपाल मेट्रो भोपाल मेट्रो न्यूज मप्र मेट्रो मेट्रो ट्रायल भोपाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें