image source :ndtv.com
धार। शुक्रवार रात 30-35 अज्ञात नकाबपोश बदमाश इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर मेटवाड़ा टोल टैक्स पर हमला कर दिया। सभी बदमाश लट्ठ, ईंट-पत्थर लेकर पहुंचे थे और टोल नाके पर जमकर तोड़फोड़ की। बदमाशों ने कंप्यूटर, बैरियर सहित सभी सामान तोड़ दिया। तोड़फोड़ की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।टोलकर्मियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमला लूट को लेकर नहीं हुआ
पुलिस का मानना है कि हमला लूट को लेकर नहीं हुआ है। पुलिस को आशंका है कि टोल के पास गांव के किसानों की जमीन है और उन किसानों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर वे कुछ समय पहले टोल मैनेजर से बात करने आए थे। मैनेजर ने कहा था कि आपको 250 रुपए का एक पास बनवाना अनिवार्य है। इस बात का किसानों ने विरोध किया था। संभवत: उसी बात को लेकर किसानों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि मामले में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किन लाेगों ने किया। मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।