MP Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश में अगले चार दिनों तक होगी भारी बारिश

MP Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश में अगले चार दिनों तक होगी भारी बारिश Meteorological Department's warning, there will be heavy rain in the state for the next four days

MP Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश में अगले चार दिनों तक होगी भारी बारिश

भोपाल। प्रदेश में मानसून से पहले ही तेज बारिश देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी राजधानी समेत कई जिलों में बादल जमकर बरसे। बुधवार को भी सुबह से भी बादल छाए हुए हैं। बारिश के बाद से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि मौसम खुलने के बाद भी तेज उमस का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में भी तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून से पहले अगले 3-4 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को भी प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। अगले 24 घंटों में होशंगाबाद, भोपाल और जबलपुर संभाग के ज्यादातर जिले हैं। इसके अलावे बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर और शाजापुर में बारिश की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि प्रदेश में 13-14 जून तक मानसून आने की संभावना रहती है। मानसून से पहले भी प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल रही है। सिवनी जिले में मंगलवार को तेज बारिश देखने को मिली। यहां तेज बारिश के कारण एक मकान भी ढ़ह गया। जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।

अगले 3-4 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम...
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 3-4 दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। राजधानी समेत अन्य जिलों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली, और वज्रध्वनि के साथ वाली आंधी, तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुँचने की गति) और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा/भारी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना बताई जा रही है। इसके साथ ही बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर और शाजापुर में तेज हवाओं के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने यहां तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बादलों की चमक-गरज के साथ बारिश की बौझारें गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। बता दें कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बादलों की चमक-गरज के साथ बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article